रांची। सीआइडी ने आठ जिलों के एसपी से कितनी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, इस संबंध मं रिपोर्ट मांगी है। सीआइडी के डीजी और झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची, चतरा, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, लातेहार और खूंटी जिले के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। सीआइडी के द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि वर्तमान फसलीय वर्ष 2024-2025 में अवैध अफीम की खेती से प्रभावित विभिन्न जिलों में विनष्टिकरण की कार्रवाई की जा रही है।
डीजी नौ जनवरी को इससे संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे
इस संबंध में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने कहा है कि वह क्षेत्र जहां पूर्व में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की गयी हो अथवा वर्तमान में किये जाने की संभावना है, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर उसकी विवरणी उपलब्ध करायी जाये। कहा कि एनसीबी द्वारा हाइडेंसिटी सेटेलाइट इमेज उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आगामी दिनों में होने वाली संभावित अफीम की खेती को चिह्नित कर नष्ट किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार सभी आठ जिलों के एसपी अफीम की खेती को नष्ट करने की रिपोर्ट सात जनवरी तक सीआइडी के आइजी को भेजेंगे। इसके बाद डीजी नौ जनवरी को इससे संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे।