नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एआईसीसी) ने गुरुवार को पार्टी की मेघालय प्रदेश कमेटी की ओर से प्रस्तावित तीन नई कमेटियों के गठन को मंजूरी दे दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश पर यह मंजूरी तत्काल प्रभावी हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्वोत्तर पहाड़ी राज्य में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को मेघालय के लिए राजनीतिक मामलों की समिति, चुनाव समिति और अभियान समिति का गठन किया है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि लगातार विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद पार्टी संगठन को बढ़ावा देने के लिए तीन समितियों का गठन एक “नियमित” मामला है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 13 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट एच. पाला करेंगे, जबकि तुरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य सालेंग संगमा 9 सदस्यीय अभियान समिति का नेतृत्व करेंगे। वहीं, 12 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति का नेतृत्व मेघालय के एआईसीसी प्रभारी डॉ ए. चेल्लाकुमार करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version