पलामू। पलामू जिले में चौकीदार बहाली में अपनी जगह पर भाई और रिश्तेदार को दौड़ाकर पास होने के मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है। इस मामले में 11 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। पलामू डीसी को शिकायत मिली थी कि चौकीदार बहाली दौड़ में अपनी जगह पर रिश्तेदार और भाई को दौड़ा कर कुछ अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस शिकायत पर पलामू डीसी ने एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिये थे। जांच के बाद शहर थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
बता दें कि चौकीदार पद के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें 125 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 11 अभ्यर्थियों का फोटो और डॉक्यूमेंट नहीं मिल पाया है। इनके खिलाफ शहर थाने में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। जिसमें सुरेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, विवेक कुमार यादव, मनोहर यादव, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, विकास यादव और अरविंद यादव नामक अभ्यर्थियों की जगह दूसरा व्यक्ति दौड़ में पाया गया है। रवींद्र साहू और प्रियांशु शेखर तिवारी नामक अभ्यर्थी दौड़ के बीच से ही वापस लौट गये थे। वहीं सुरेंद्र उरांव नामक अभ्यर्थी दस्तावेज जांच के दौरान मौजूद नहीं था।