नई दिल्ली। दिल्ली में रेलवे की पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सभी सेवाएं 2-3 जनवरी की मध्यरात्रि को डेढ़ घंटे तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पीआरएस में फाइलों के कम्प्रेशन के मद्देनजर 2-3 जनवरी की रात्रि 23.45 से 01.15 बजे तक कुल एक घंटा 30 मिनट के लिए पीआरएस साइट बंद रहेगी। इस दौरान दिल्ली साइट के लिए पीआरएस एप्लीकेशन की पीएनआर पूछताछ, करंट रिजर्वेशन, निरस्तीकरण, चार्टिंग, ईडीआर (असाधारण डेटा रिपोर्ट) और काउंटरों पर पीआरएस रिपोर्ट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version