रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए असंख्य वीर पुरुखों को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश की आजादी और हक-अधिकार की लड़ाई में झारखंड के असंख्य वीर पुरुखों ने अपना बलिदान दिया है। लेकिन इतिहास के पन्नों में इन बलिदानों को कहीं भुला दिया गया। हमें साथ मिलकर अपने वीर पुरुखों के महा बलिदानों को उचित स्थान दिलाना होगा।
वीर पुरुखों के बलिदान को कभी भूलने नहीं दिया जायेगा
हेमंत सोरेन ने लिखा कि डोंबारी बुरु गोलीकांड की घटना ऐसी ही एक विभत्स घटना है, जहां झारखंडी अस्मिता, हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रजों से लोहा लेते हुए हमारे असंख्य वीर पुरुखों ने बलिदान दिया था। हमारे वीर पुरुखों के बलिदान को कभी भूलने नहीं दिया जायेगा। डोंबारी बुरु गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। झारखंड के वीर शहीद अमर रहें जय झारखंड।