-10 मार्च को गांधी मैदान में विशाल धरना का होगा आयोजन-प्रखंड स्तरीय कमिटी का हुआ गठन
पूर्वी चंपारण। बेतिया राज के जमीन को लेकर जिले भर के किसान गोलबंद होने लगे है। इसको लेकर चपारण किसान मजदूर संघर्ष समिति की बैठक सुभाष सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेतिया राज की जमीन को लेकर सरकार के तुगलकी फरमान के विरूद्ध आगामी 10 मार्च को किसान मोतिहारी गांधी मैदान में विशाल धरना का आयोजन करेगे।जिसको सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया।

तैयारी को लेकर गठित कमिटी का अध्यक्ष रामबिलास सिंह व डॉ तबरेज आलम को प्रधान महासचिव बनाया गया । चंपारण किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि आगामी 10 मार्च को गांधी मैदान मोतिहारी में एक दिवसीय धरना में दस हजार किसान भाग लेंगे। इसके लिए कमिटी के सदस्य गांव गांव में जाकर किसानों से संपर्क करेगे। ताकि धरना को सफल बनाया जा सके।

कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान बेतिया राज, नीलहा कोठी, गैरमजरूआ, मालिक गैरमजरूआ जमीन जोतने वाले किसानों से संपर्क स्थापित कर सरकार द्वारा किसानों के जमाबंदी पर लगे रोक के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

Share.

1 Comment

  1. लेखक महोदय इस ख़बर के लिए आपको धन्यवाद ।
    आपसे से अनुरोध कि कृपया खबर से संबंधित लोगों का संपर्क नंबर उपलब्ध कराने की कृपा करें क्योंकि हम लोग भी बिहार सरकार के इस निर्णय से पीड़ित है और इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं
    मेरा संपर्क नंबर 8960043920

Exit mobile version