रांची। राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में कुछ दिन पहले अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाया था। अपराधियों ने कारोबारी से 13 लख रुपए छिनतई किया और गोलीबारी किया था, जिसमें सुमित नामक व्यक्ति को गोली लगी थी। इस गोलीबारी में सुमित घायल हो गया था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया था। इस मामले में रांची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ किया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले को जल्द से जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version