नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए फ्लाइट के किराए में भारी वृद्धि पर सवाल उठाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए केंद्र सरकार सस्ती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराए।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि दुनिया भर से करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं। एयरलाइंस कंपनियां उनसे 50 से 60 हजार रुपये किराया वसूल रहीं हैं। हालांकि समान्य दिनों में 5-8 हजार रुपये ही किराया होता है। उन्हाेंने केंद्र सरकार से अपील की कि एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए ताकि लोग अस्था के महाकुंभ में डुबकी लगा सकें।

राघव चड्ढा ने कहा कि सनातन धर्मियों के लिए महाकुंभ आस्था और अध्यात्म का सबसे बड़ा पर्व है। आज जब 144 वर्षों के बाद इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, तब देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग स्नान, साधना और तपस्या करने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आस्था और पवित्रता के महापर्व को एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी मनमानी कमाई के अवसर में तब्दील कर दिया है।

राघव चड्ढा ने कहा कि मेरी सभी श्रद्धालुओं की ओर से केंद्र सरकार से यह मांग है कि सरकार इन एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाएं व कार्रवाई करें और कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराएं। या फिर फ्लाइट की कीमत में कैपिंग करें। श्रद्धालु की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version