शोणितपुर (असम)। असम पुलिस ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज सुबह शोणितपुर जिले से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोणितपुर जिलांतर्गत ढेकियाजुली थाना क्षेत्र के हुगराजुली के खाबला गांव में एक रबर के बागान में खुदाई कर पांच हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर एवं बम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है।पुलिस विस्फोटक सामग्री को अपने साथ थाना ले गई। हालांकि, इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रबर के बागान में विस्फोटकों को किसने और किस मकसद से छुपाया था। सूत्रों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इनको छुपाकर रखा गया था। पुलिस प्रशासन गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरे राज्य में भारी चौकसी बरत रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version