रांची। एसीबी की टीम ने सदर सीओ को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदर सीओ का नाम मुंशी राम है। मुंशी राम को एसीबी की टीम अपने साथ लेकर मुख्यालय आ गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एसीबी को सूचना मिली थी की जमीन संबंधित काम को लेकर मुंशी राम वादी से घूस की मांग कर रहे थे। जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं थे। इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की।

7 लाख बरामद
गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें करीब सात लाख रुपये बरामद किए गए। मुंशी राम रांची में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम हरकत में आयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version