पीड़िता की मां ने अनवर अंसारी नामक युवक पर करायी एफआइआर
गोड्डा। गोड्डा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। घटना सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र की है, जहां लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी गयी। पीड़िता की मां ने अनवर अंसारी नामक युवक पर आरोप लगाया है, जिसने उनकी बेटी को जबरन घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जहरीली दवा खिलाकर मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। एसपी अनिमेष नेथानी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।