ढाका। बांग्लादेश में घने कोहरे ने नदी जलमार्ग पर ब्रेक लगा दिया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण पतुरिया-दौलतदिया और अरिचा-काजीरहाट जलमार्ग पर नौका सेवा पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। मौसम जब तक नहीं खुलता यह सेवा निलंबित रहेगी।
ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र के अनुसार, खान जहान अली, बीरश्रेष्ठ जहांगीर और बैगर घाट पर 300 से अधिक वाहन नदी के बीच में फंसे हुए हैं। इनमें ज्यादातर मालवाहक ट्रक हैं। इनको चार नदी घाट पार कर गंतव्य तक पहुंचना है। बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक नासिर चौधरी ने बताया कि अरिचा-काजीरहाट जल मार्ग पर सूर्यास्त के बाद कोहरे की तीव्रता बढ़ने लगी। रात 11:30 बजे कोहरा इतना घना हो गया कि इसने समस्त जलमार्ग को पूरी तरह ढक लिया। इसलिए नौका सेवा को निलंबित करने का फैसला लेना पड़ा। यात्रियों और वाहनों को लेकर जा रही खान जहान अली रो-रो नौका बीच नदी में फंस गई। तीन अन्य घाट-चित्रा, कृष्णी और शाह अली-अरिचा टर्मिनल पर वाहन फंसे हुए हैं। रात करीब एक बजे घने कोहरे के कारण पतुरिया-दौलतड़िया जलमार्ग भी बंद हो गया। इस समय दो नौकाएं बिरश्रेष्ठ जहांगीर और बैगर में नदी में फंसी हुई हैं। कोहरे की मार आठ नदी घाटों पर पड़ी है।