सहरसा। सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में हुई गंभीर अनियमितताओं, पेपर लीक और पुनः परीक्षा करवाने के मांग को लेकर छात्र, युवा-शक्ति द्वारा 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। उसी संदर्भ में भी युवा शक्ति के कार्यकताओं के द्वारा सहरसा बंद भी किया जाएगा।
जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने व्यापारी से आग्रह करते हुए कहा प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा बिना पेपर लीक आयोजन हो। इसके लिए आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने का काम करें। यह कोई राजनितिक आन्दोलन नहीं है। यह आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए है।कोई अपनी मेहनत की कमाई से, कोई खेत बेच कर, तो गहने गिरवी रखकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि उसे नौकरी मिल सके। मगर जिसको आप लोगों ने वोट देकर सत्ता और विपक्ष में बिठाया, वो नौकरी ही बेच देते हैं। इससे बिहार को बचाने के लिए यह बंद है और उम्मीद है, 12 तारीख को आप सभी जुरूर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनः निष्पक्ष परीक्षा कराने, पेपर लीक और अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर छात्रों का समर्थन करते हुए आईये युवा दिवस पर एकजुट हों और छात्रों के भविष्य के लिए आवाज उठाएं।स्वामी विवेकानंद जी के शब्दों में उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।छात्रों के अधिकार और न्याय के लिए आप तमाम शहरवासी इस बंदी को सफल बनाने हेतु सहयोग करें।
शिक्षाविद् कमलेश्वरी यादव और शशिभूषण यादव ने कहा यह मामला केवल छात्रों के भविष्य का नहीं, बल्कि हमारी प्रशासनिक प्रणाली की साख और पारदर्शिता से जुड़ा है। छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी लड़ाई उनके हक और न्याय के लिए जारी रहेगी।