रांची। राज्य के 59 हजार पारा शिक्षकों को जनवरी से 4% बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। स्कूली शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल यानि 2027 तक के लिए बढ़ोतरी की राशि तय कर दी थी। जनवरी 2025 से छठी से आठवीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपए मिलेंगे। पहली से पांचवीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपए मिलेंगे। जबकि सिर्फ प्रशिक्षित शिक्षकों छठी से आठवीं तक को 20,384 रुपए मिलेंगे। आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपए और सिर्फ प्रशिक्षित वर्ग कक्षा एक से पांच के पारा शिक्षक को 18,816 रुपए और इस कैटेगरी में आकलन परीक्षा पास करने वालों को 20,112 रुपए मिलेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version