भागलपुर। मौनी अमावस्या को लेकर जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए शिव भक्तों की अपार उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और पड़ोसी देश नेपाल सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों से अजगैबीनगरी पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर का पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मंदिर का पट खुला तबतक श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लम्बी कतार लग गई।

भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर मंदिर में पूजा अर्चना किया और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर में बाबा भोलेनाथ हर हर महादेव ऊं नमः शिवाय के जयकारे गूंजते रहे। कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल खुद भीड़ की मोनिटरिंग करते हुए दिखाई दिए। जगह-जगह पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार को दिक्कत न हो। श्रद्धालु अच्छी तरह से पुजा अर्चना कर अपनी देवघर की कांवर यात्रा शुरू कर सकें। इस दौरान एनसीसी और ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जवान मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version