खूंटी। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी अमित कुमार का नेतृत्व में सोमवार को अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध खूंटी पुलिस के जरिये चलाए गए अभियान के दौरान सोयको, अड़की, मारंहादा और मुरहू थाना क्षेत्र से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इस आशय की जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में सोयको थाना क्षेत्र के पीड़ीहाातु गांव से सिरका पाहन, अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ी निजकेल टोली लेप्सर से गुरुदेव नायक, मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल से दीपक कुमार नाग, कोठा टोली से मारा ओड़ेया और गोले ओड़ेया तथा कुंदीबर टोली से मनसिद्ध पाहन को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मारंग हादा थाना क्षेत्र से जोहन टूटी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि अफीम की खेती पूरी तरह गैर कानूनी है और इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है। इसलिए इसकी खेती से दूर रहें और कहीं खेती की सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें।