पूर्वी चंपारण।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ड्रग्स और नारकोटिक्स के धंधेबाजो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना पर भारत-नेपाल सीमा से सटे जिला के घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान और उसके संचालक के आवासीय मकान पर छापेमारी की गयी।यहां से पुलिस ने बड़े पैमाने पर नशीली दवा व इंजेक्शन बरामद किया है।

टीम को लीड कर रहे सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के अनुसार उक्त दवा दुकान के संचालक सुरेन्द्र जयसवाल के घर व दुकान से बरामद किये भारी मात्रा में नशीला दवा व इंजेक्शन की गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है,जबकि दवा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल मौके से भागने में सफल रहा है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र जयसवाल नशीली दवाओं के धंधे में लंबे समय से जुटा है।नशीला दवा के साथ कुछ दिन पूर्व उसकी नेपाल में गिरफ्तारी हुई थी, जहां से छुटने के बाद एक बार फिर से इस कारोबार में जुटा था।

सिकरहना डीएसपी ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे जितना थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ड्रग्स तस्कर को नशीली दवाओं और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ के दौरान इस धंधे में संलिप्त सुरेन्द्र जयसवाल का नाम बताया,जिसकी निशानदेही पर तीन थाना की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारी मात्रा में ड्रग्स व इंजेक्शन बरामद किया है।उन्होने बताया कि पुलिस इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।जिससे इस धंधे में शामिल अन्य लोगो के भी खुलासे होगे।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सत्यम इंटरप्राइजेज का मालिक सुरेन्द्र जयसवाल के फरार होने के बाद उसके बेटा और पत्नी को हिरासत में लिया गया है।उसके घर के सोफा आलमीरा सहित सभी जगहो से नारकोटिक्स बरामद किये गये है।इसके तीन मंजिला घर के जकूजी, बाथ टब सहित अन्य ऐशोआराम की सुविधा देख ऐसा प्रतीत होता है,कि उसने नारकोटिक्स के धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित की है।उक्त आरोपी के घर को 107 BNSS के तहत जप्त किया जाएगा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version