-एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रांची। मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस प्रशासन सतर्क है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह की तैयारी को पूरा करने में जुट गया है। मुख्य कार्यक्रम रांची के नामकुम में होना है। ऐसे में नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ भी किया।
रांची के सीनियर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन रांची में हो रहा है। अनुमान है कि इसमें पांच लाख के करीब भीड़ आएगी। इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, भीड़ मैनेमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मंथन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जिन अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें ब्रीफ भी किया गया।
6 जनवरी को समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पांच हजार बलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ साथ अलग-अलग विंग बना कर उसमें मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम वाले दिन के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लाभुकों को आना है, ऐसे में उनके बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। मुख्य मंच के आसपास सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जा रही है। सड़कों पर आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए भी विशेष प्लान बनाया गया है।