रांची। झारखंड सरकार ने 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए साइकिल वितरण की योजना को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस योजना के तहत, लगभग पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी। साइकिल वितरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने इसकी खरीदारी की टेंडर प्रक्रिया फरवरी-मार्च 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
साइकिल खरीद के लिए राशि
इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपये दिए जाएंगे, जबकि सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 3,500 रुपये मिलेंगे। यदि टेंडर प्रक्रिया में कोई समस्या आती है और वह समय पर पूरी नहीं हो पाती, तो राज्य सरकार विद्यार्थियों के बैंक खातों में राशि भेजने का विकल्प भी अपनाएगी।
साइकिल वितरण की समयसीमा
अप्रैल 2025 में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के बाद, मई 2025 से साइकिल वितरण शुरू हो जाएगा। सरकार ने साइकिल वितरण को समय पर सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं। इस योजना से न केवल विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह शैक्षिक क्षेत्र में समावेशिता को भी बढ़ावा देगी।
7वीं कक्षा की परीक्षा और एडमिशन प्रक्रिया
मार्च 2025 में 7वीं कक्षा की परीक्षा होगी और इसी महीने परिणाम भी जारी किए जाएंगे। परिणाम के बाद, विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया के साथ ही साइकिल वितरण की योजना भी लागू होगी, जिससे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में मदद मिल सकेगी।