– प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए स्पेशल ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’को हरी झंडी दिखाई। प्रवासी भारतीयों को देश के भिन्न-भिन्न पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों की इस ट्रेन के माध्यम से यात्रा कराई जाएगी। ये यात्रा तीन सप्ताह की है।
प्रवासी भारतीयों के लिए चलाई जा रही इस पर्यटन ट्रेन ने दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू की। ओडिशा में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी हिस्सा लेगी।
इन लोगों को मिलेगी सफ़र की सुविधा
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस में 50 देशों से आने वाले प्रवासी भारतीय सफर कर सकते हैं। ट्रेन में कुल 156 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इस ट्रेन को ‘प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना’ के अंतर्गत चलाया जा रहा है। ये योजना विदेश मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस क्यों है ख़ास
सबसे पहले इसके नाम की बात की जाए तो इसकी शुरुआत प्रवासी भारतीय दिवस से हो रही है इसलिए इस ट्रेन का नाम प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस रखा गया है। इससे देश में पर्यटन का विकास होगा। ऐसे विदेशी जो भारत की यात्रा करने आते हैं उनके लिए इस ट्रेन के माध्यम से यात्रा आसान हो जाएगी।
ये यात्रा 45 से 65 वर्ष के प्रवासी भारतीयों के लिए उपलब्ध रहेगी।
इस ट्रेन में यात्रियों को ख़ास सुविधाएं दी जाएगी। जिसमें अच्छी बैठक व्यवस्था के साथ ही नई तकनीक वाले कोच होंगे। जिनमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई भाषाओं में गाइड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को भारत की कला, नृत्य और संगीत से परिचित कराने के लिए ट्रेन में ही कला प्रदर्शन होगा।
यहां जाएगी प्रवासी भारतीय ट्रेन
आगरा, जयपुर, दक्षिण भारत के प्रमुख स्थल रामेश्वरम, मदुरई, कोच्चि, आगरा, गोवा, वाराणासी, मथुरा जैसे स्थानों को ये ट्रेन कवर करेगी। यात्रियों को देश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर जाने का मौक़ा मिलेगा।