सिलीगुड़ी। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना से पहले देशी कट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम मोहम्मद मुजफ्फर, दीपक पासवान और संदीप दियाली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित एक मैदान में कुछ युवकों को देखा। इधर, जैसे युवकों की नजर पुलिस पेट्रोंग वैन पर पड़ी युवक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने युवकों का पीछा कर तीन को पकड़ लिया। जब पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उसे पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version