अररिया। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं सीमांचल गांधी के नाम से मशहूर मरहूम तस्लीमुद्दीन की जयंती पर राजद नेताओं और उनके समर्थकों ने उन्हें याद किया और पुष्प अर्पण और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।पूर्व लिख अभियोजक एवं मरहूम तस्लीमुद्दीन के अति करीबी रहे कृत्यानंद विश्वास के शिवपुरी स्थित आवास पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।पूर्व लोक अभियोजक एवं वरीय अधिवक्ता के.एन.विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की और सीमांचल के विकास में किए गए उनके उल्लेखनीय योगदानों को याद किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता पोलो झा,जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, रमेश कुमार,विजेंद्र कुमार,शुभम कुमार,कुमार मंगलम,मृत्युंजय देव,गरीबनाथ महतो सहित अन्य लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने जोगबनी कटिहार बड़ी रेल लाइन आमान परिवर्तन के साथ दिल्ली आनंद विहार के लिए चली सीमांचल एक्सप्रेस और कोलकाता के लिए चली चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन सहित स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में गुजरात के पोरबंदर से असंतक सिलचर तक गुजरे फोरलेन सड़क को अररिया,पूर्णिया से किशनगंज होकर गुजारने के अथक प्रयास जैसे योगदानों को याद किया।