झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने दे चेतावनी
रांची। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने एचइसी को अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि सात दिन के अंदर बिजली बिल का बकाया चुकता करें, नहीं तो बिजली काट दी जायेगी। एचइसी पर बिजली वितरण निगम का बकाया बढ़कर 245 करोड़ रुपये हो गया है। एचइसी में हर महीने चार करोड़ रुपये की बिजली की खपत होती है।
जनवरी 2024 में 180 करोड़ रुपये था बकाया
जनवरी 2024 में एचइसी के पास वितरण निगम का बकाया 180 करोड़ रुपये था। 11 जनवरी 2024 को भी बिजली वितरण निगम ने एचइसी को अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि 15 दिनों के अंदर बिजली बिल का भुगतान करें, नहीं तो बिजली काट दी जायेगी।