अररिया। भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के मौके पर फारबिसगंज के भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल मे भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शनिवार को भारतीय मुद्रा प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला मे वर्ग दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम मे भारतीय रिजर्व बैंक पटना से अन्नु कुमार रवी एवं अजय कुमार पटेल तथा बैंक ऑफ़ बडौदा से अमृत कुमार वैद एवं धीरेन्द्र यादव मौजूद थे।

विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा एवं प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया।अपने स्वागत सम्बोधन मे प्राचार्या ने कार्यशाला के महत्व के बारे मे बच्चों को समझाया।आए हुए पदाधिकारियों ने रुपैया के सुरक्षा मापदंड, छपाई असली एवं नकली नोट का पहचान, खराब नोट की वापसी आदि सभी विषयो पर बच्चों को अवगत कराया।बच्चो ने भी अपने प्रश्न को पूछकर मुद्रा के विषय मे जानकारी प्राप्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version