रांची। झारखंड की राजधानी में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ के तहत चलाए गए विशेष अभियान के दौरान आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के पास से एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आरपीएफ मंडल कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर की गई।

छापेमारी में पकड़ा गया आरोपी एसआइ सोहन लाल के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट और सीआईबी (CIB) की टीम ने पीआरएस बुकिंग काउंटर के पास घेराबंदी की। इस दौरान कार पार्किंग गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान बोकारो के चंदनकियारी निवासी मनोज कुमार महतो के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से ट्रेन संख्या 20839 (रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) का तत्काल काउंटर टिकट बरामद हुआ।

अतिरिक्त वसूली का खेल आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह जरूरतमंद यात्रियों से तत्काल टिकट के बदले निर्धारित किराए से कहीं अधिक राशि वसूलता था। आरपीएफ ने उसके पास से मोबाइल फोन और टिकट जब्त कर लिया है। इस सफल छापेमारी में निरीक्षक शिशुपाल कुमार और एएसआइ शक्ति सिंह समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही। आरपीएफ ने चेतावनी दी है कि रेल टिकटों की अवैध बिक्री और यात्रियों के शोषण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version