धनबाद। धनबाद पुलिस ने सोमवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। सुबह लगभग 5 बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में एक साथ हुई इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य प्रिंस खान के गुर्गों और उसके आर्थिक सहयोगियों को निशाना बनाना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह अभियान धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला और भूली क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चलाया गया। इस बड़ी कार्रवाई की कमान सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी संभाल रहे हैं, जबकि डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल है।

छापेमारी के दौरान पांडरपाला स्थित भट्ठा मुहल्ले में जमीन कारोबारी मो कैश के आवास पर दबिश डाली गई। वहीं, उसी क्षेत्र में फल कारोबारी वसीम के घर और वासेपुर के आरा मोड़ स्थित उसकी फल दुकान की भी तलाशी ली गई। पुलिस टीमें वासेपुर के गुलजारबाग इलाके में बाबु खान के घर भी पहुंचीं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, इस दौरान जानवरों के कारोबार से जुड़े नदीम खान और शाहरुख को हिरासत में लिया गया है। तलाशी के दौरान कुछ नकदी भी बरामद हुई है।

यह कार्रवाई एसएसपी प्रभात कुमार के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने प्रिंस खान को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया था। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रह सकता है। फिलहाल, प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा रही है और संभावित गिरफ्तारियों का दायरा बढ़ सकता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version