चतरा। जिले के पत्थलगडा के सीमांत क्षेत्र में 10 दिनों बाद पुन: जंगली हा‍थी सोमवार को पहुंच गया। तडके सुबह हाथी ने जिले के पत्थलगडा और सिमरिया प्रखंड के सीमांत गांव तपसा, गेंड़वा और शीतलपुर में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने बताया कि 10 दिनों पहले यही हाथी पत्थलगडा, सिमरिया और गिद्धौर प्रखंड के कई गांव में पहुंचकर उत्पात मचाया था और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। फिर से यह हाथी सीमांत गांवों के आधा दर्जन घर, बाउंड्री और फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया।

हाथी ने शीतलपुर के देवरियाटांड़ में संजय दांगी का घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे खाने के समान के साथ-साथ अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने तपसा के दोदी महतो, वृक्ष महतो और शीतलपुर के आदित्य दांगी के घर और बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त करने के साथ कई किसानों के फसलों को भी रौंद दिया। हाथी अभी भी सीमांत क्षेत्र में डटा हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version