चतरा। झारखंड की चतरा पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप सुमन के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने तुड़ाग जंगल इलाके में छापेमारी की। इस दौरान लगभग छह लाख रुपये मूल्य की 31.19 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, तस्करी में प्रयुक्त हुंडई आई 20 कार और विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पकड़े गए तस्करों में रूपेश कुमार दांगी (मयूरहंड थाना क्षेत्र, मंघनीया गांव), नीरज कुमार यादव, प्रकाश कुमार दांगी और लक्ष्मण कुमार दांगी (मयूरहंड, ढोढ़ी गांव) और राकेश कुमार दांगी (सदर थाना क्षेत्र, लोवागड़ा गांव) शामिल हैं। एसपी ने बताया कि ये सभी तस्कर अफीम और ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सतत निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र की सफलता को दर्शाती है।

