खूंटी। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को रनिया, तोरपा एवं तपकारा थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा, सुविधा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रनिया, तोरपा, तपकारा थाना के प्रभारी, पदाधिकारियों के साथ-साथ पेरवा घाघ, चंचला घाघ, पांडुपुडिंग एवं सप्तधारा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के पर्यटन मित्रों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था। विचार-विमर्श के दौरान पुलिस प्रशासन एवं पर्यटन मित्रों की सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए।
निर्णय के अनुसार अब पर्यटन स्थलों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। इस नियम के अनुपालन में पर्यटन मित्रों को स्थानीय पुलिस बल का सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पर्यटन मित्र पर्यटकों के साथ सौहार्दपूर्ण, सहयोगात्मक एवं जिम्मेदार व्यवहार करेंगे, जिससे क्षेत्र की सकारात्मक छवि बने और पर्यटक सुरक्षित एवं सुखद अनुभव के साथ लौटें।
इस अवसर पर तोरपा थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश यादव, तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार, रनिया थाना प्रभारी श्यामल कुंभकार सहित पर्यटन मित्र कृष्णा चिक बड़ाइक, हिंगूआ गुड़िया, सुखराम गुड़िया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन और स्थानीय लोगों के समन्वय से ही सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आकर्षक पर्यटन स्थल विकसित किए जा सकते हैं।

