नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में निचले स्तर से सुधार का रुख देखने को मिला। शुरुआती कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों की सक्रियता से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गिरावट से उबरने की कोशिश की। सुबह करीब 10 बजे तक सेंसेक्स मामूली कमजोरी के साथ, जबकि निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया।
शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो और एचडीएफसी लाइफ जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और ये शेयर 1.50 से 2.23 प्रतिशत तक मजबूत रहे। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिससे इनमें गिरावट दर्ज की गई।
अब तक के कारोबार में करीब 2,240 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,025 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में रहे, जबकि 1,215 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर बढ़त में और 11 गिरावट में रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयर हरे निशान में नजर आए।
बीएसई सेंसेक्स आज 85,331 अंक पर खुला और शुरुआती दबाव में 430 अंकों से ज्यादा गिर गया, लेकिन बाद में खरीदारी से इसमें सुधार हुआ। एनएसई निफ्टी भी गिरावट के बाद संभलता दिखा। कुल मिलाकर बाजार में फिलहाल सतर्कता के साथ खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

