पलामू। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को की गई छापेमारी में ग्राम चक से 1.114 किलोग्राम अफीम जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ में यह सामने आया है कि वे मादक पदार्थ की अवैध खरीद-बिक्री में संलिप्त थे। बरामदगी के आधार पर मनातू थाना कांड संख्या 02/2026 के तहत एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 18(बी)/29 में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद दोनों आरोपितों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान उमाशंकर कुमार (34 वर्ष) और राहुल कुमार (34 वर्ष) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा, मनातू थाना प्रभारी विक्की कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने पूरी टीम भावना के साथ छापेमारी को अंजाम दिया।

एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है और इससे क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version