पूर्वी सिंहभूम। टेल्को थाना क्षेत्र में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चापड़ से हमला कर मोहम्मद सोहेल की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलडीह क्लब के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति बेहद भयावह थी, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मोहम्मद सोहेल और घायल जुगसलाई थाना क्षेत्र के खजांची मोहल्ला का रहने वाला था और पिछले कुछ दिनों से घर नहीं आया था। रविवार रात वह अपने परिचित अब्दुल सुफियान के साथ घर से निकला था। घायल अब्दुल सुफियान ने पुलिस को बताया कि सोहेल उसे घर से लेकर आया था और दोनों थीम पार्क घूमने गए थे। इसी दौरान टेल्को की ओर से आए चार युवकों ने अचानक उन पर चापड़ से हमला कर दिया। हमले का कारण उसे स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि सोहेल की किसी से पुरानी रंजिश रही होगी।
हमले में मोहम्मद सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल सुफियान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बाद में सोहेल का शव गोलमुरी और टेल्को थाना क्षेत्र की सीमा नीलडीह क्लब के पीछे झाड़ियों से बरामद किया गया। शव पर कई गहरे जख्म थे, जबकि गर्दन और एक हाथ कटा हुआ मिला, जिससे घटना की निर्ममता सामने आई है।
शव मिलने की सूचना पर गोलमुरी और टेल्को थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं घायल अब्दुल सुफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

