समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के करीबियों में से एक माने जाने वाले अरुण वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है. अरुण वर्मा फिलहाल समाजवादी पार्टी के तरफ से उम्मीदवार है. जिन पर 3 वर्ष पहले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, इस मामले में 21 फरवरी को न्यालय में सुनवाई होनी थी.
लेकिन जिस महिला ने विधायक पर आरोप लगाई थी,कल रात्रि गांव के ही पंचायत भवन के पीछे संदिग्ध हालात में जख्मी मिली थी. इसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इनदिनों उनकी पुत्री की सुरक्षा कम कर दी गई थी.
अब इस पुरे मामले में विधायक संदेह के घेरे में है. अब देखना होगा कि पुलिस उनसे पुछ ताछ करती है की नही.