नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरान पर फिर से नए प्रतिबंध लगा दिए है। बता दें कि अमेरिका ने अभी हाल ही में ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिलाइल परिक्षण किए जाने के बाद प्रतिबंध लगाए था, और अब फिर लगाए गए नए प्रतिबंध के तहत 12 कंपनियों के साथ-साथ ईरान और अगल-अलग देशों में रह रहे 13 लोगों को निशाना बनाया गया है।
आपको बता दें कि अमेरिका की नई सरकार राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की देख रेख में चल रही है, और अमेरिकी सरकार का यह ऐसे मामले में अब तक का सबसे बड़ा फैसला है। इस फैसले को लेकर अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि ईरान आतंकियों की मदद कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी वित्त मंत्रालय- प्रवक्ता जॉन स्मिथ के हवाले बताया गया कि ‘ईरान की हरकतें पूरे क्षेत्र, अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा बढ़ाने का काम कर रहा है।
तो इधर खबर है कि ट्रंप प्रशासन के जवाब में ईरान के विदेश मंत्री जव्वाद जरीफ ने कहा कि अमेरिका पर खतरे से ईरान को कई फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी सुरक्षा के लिए अपने हथियारों पर ही यकीन कर सकता हैं।