एक्शन, कॉमेडी और रोमांस, सभी तरह की फिल्मों में अभिनेता अक्षय कुमार को सफलता मिली है लेकिन उन्हें अभी तक उनके काम के लिए कोई बड़ा पुरस्कार नहीं मिला है. अक्षय का मानना है कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वह इसके लायक नहीं रहे हों.
साल 2016 में ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ सहित दो बड़ी हिट फिल्में देने के बावजूद पिछले महीने फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर की लिस्ट में अक्षय कुमार को जगह नहीं मिली थी. घोषणा के कुछ घंटों के बाद किसी एक में भी प्रविष्टि नहीं मिलने को लेकर अक्षय के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
49 साल के अभिनेता को पहली बार 2001 में आई हिट फिल्म ‘अजनबी’ के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था लेकिन यह बेस्ट नकारात्मक (नेगेटिव) रोल के लिए दिया गया था.
इसके बाद उन्हें ‘गरम मसाला’ के लिए बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
इस साल एक भी फिल्म फेयर अवॉर्ड में नामांकन नहीं मिलने पर निराशा होने के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने बताया कि फिल्म जगत में मैं कई सालों से हूं और मुझे यह कभी नहीं मिला है. लेकिन यह सही है. संभवत: मैं इस लायक नहीं होउं. सम्मान के पात्र होने के बारे में जोर देकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं लायक नहीं हूं तो यह मुझे क्यों मिलेगा. फिल्म ‘स्पेशल 26’ के बाद अक्षय ने ‘बॉस’, ‘हॉलीडे’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बेबी’ सहित छह एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं.
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ फिल्म शुक्रवार 10 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.