नई दिल्ली: पिछले दिनों कॉफ़ी विद करण के एपिसोड में गेस्ट बनकर आईं थीं कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा। करन ने फराह से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
जी हाँ, कॉफ़ी विद करन क के शो में पहुंची फराह और सानिया ने अपनी-अपनी लाइफ की कई खास बातें शेयर की।
करन ने फराह से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसे सुनकर सब खामोश हो गए। करन ने फराह से उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में सवाल करते हुए कहा कि ‘आपकी सेक्स लाइफ कैसी है?’
जिसके जवाब में फराह ने करन का ऐसा मज़ाक उड़ाया कि सब हैरान रह गए। फराह ने करण को जवाब में कहा कि ‘मेरी सेक्स लाइफ तुम्हारी के बिल्कुल डबल है करन।’ फराह के इस जवाब को सुनकर सब हंसने लगे।