काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी कबुल में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है, ताजा जानकारी के अनुसार इस धमाके में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि अन्य कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे है।
हालांकि इस धमाके को लेकर फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन स्थानिय मीडिया का कहना है कि यह आत्मघाती हमला था जो सुप्रीम कोर्ट के बाहर पार्किंग में किया गया है।
धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
पुलिस मामले की छानबीन आतंकी हमले के स्तर से कर रही है।
लेकिन इस आत्मघाती हमले को लेकर फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।