श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मैथ्यूज चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह पर कार्यवाहक कप्तान की घोषणा मंगलवार तक की जाएगी। स्टार ऑलराउंडर मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
इस मैच में उन्होंने मैच विजयी पारी खेली थी। दिनेश चांडीमल ने उनकी गैरमौजूदगी में तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में कप्तानी की थी। श्रीलंकाई चयनकर्ता चांडीमल और उपुल तरंगा में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर असमंजस में हैं।
चांडीमल और तरंगा दोनों के लिए ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज कोई खास सफल नहीं रही थी और दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे थे।
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए। टीम 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी जहां मेलबर्न में 17 फरवरी को दोनों देशों के बीच पहला मैच खेला जाएगा।