गुमला: विशुनपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनालात पुलिस पिकेट में शनिवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय ने बनालात एक्शन प्लान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने क्षेत्र के 10 राजस्व गांव में विकास के लिए संचालित विकास योजना में तेजी लाने के लिए पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी डीके पांडेय, पुलिस महानिदेशक आरके मलिक, पंचायती राज सचिव वंदना डाडेल, गृह सचिव के अलावा जिला के सभी पदाधिकारी एवं पुलिस-सीआरपीएफ पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक के बाद मुख्य सचिव समेत सभी आला अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया। मुख्य सचिव ने कहा कि गांव में आधारभूत संरचना दी जायेगी। ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करेंगे। जागरूक बनें एवं विकास कार्यों में भागीदारी निभायें।
Previous Articleझारखंड नामधारी दलों की पोल खोलें
Next Article आॅपरेशन एनाकोंडा में मारा गया था निर्दोष