“दिल्ली में तीन दिन का सार्क साहित्य उत्सव शुरू हो गया है। सभी सार्क देशों की उपस्थिति है सिवाय पाकिस्तान के। यह उत्सव सार्क लेखकों के लिए फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर एंड लिटरेटर (एफओएसडब्लूएएल) और विदेश मंत्रालय के सौजन्य से हो रहा है। ”
एफओएसडब्लूएएल की संस्थापक अध्यक्ष अजीत कौर ने कहा कि कुछ पाकिस्तानी लेखक आना चाहते थे, लेकिन माहौल को देखते हुए हमने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। यह सम्मेलन 1987 में हुआ था और यह पहली बार है जब पाकिस्तान से किसी लेखक को नहीं बुलाया गया है।
इस सम्मेलन में सार्क देशों के कई नामी लेखक, बुद्धिजीवी भाग ले रहे हैं। इस बार इस सम्मेलन की थीम बियांड द बॉर्डर और एंडेवोयरिंग फॉर पीस एंड ट्रेक्वेलिटी इन द रीजन है।