लखनऊ: यूपी में होनें वाली विधनासभा चुनाव से पहले देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को एक बहुत ही तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि पार्टी के बड़े नेता ने चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. जिसके कारण बीजेपी को एक बड़ा नुकसान हुआ है और सपा को एक बड़ा फायदा.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीजेपी के व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल सपा में शामिल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी छोड़ने वाले संजय अग्रवाल को समाजवादी ने पार्टी बड़ा तोहफा दिया है. जानकारी के मुताबिक संजय अग्रवाल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अखिलेश निर्देश के बाद सपा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
सूत्रों की माने तो पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संजय अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जबकि अन्य नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है संजय ने भी पूरी निष्ठा के साथ सपा का साथ देने का वादा किया है.