मॉस्को: रूसी फाइटर प्लेन्स की मदद से सीरिया के सरकारी सैनिकों ने सफलतापूर्वक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के ठिकानों का सफाया कर एक बड़े क्षेत्र को मुक्त करा लिया है।
रशियन जनरल स्टॉफ मेन ऑपरेशनल डॉयरेक्टरेट के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सर्गेई रुदस्कोए ने मंगलवार को मॉस्को में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस साल की शुरुआत से 4,608 आतंकवादी ठिकानें नष्ट हो चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि सीरियाई सरकारी सैनिकों ने अलेप्पो की 35 बस्तियों से आतंकवादियों को खदेड़ कर 300 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को मुक्त कराया है।
रूस के टीयू-22एम3 लंबी-दूरी के युद्धक विमानों ने दीर एजोर शहर के पास के 34 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, जिससे आतंकवादियों के मुकाबला करने की शक्ति और मनोबल को कम करने में मदद मिली है।