पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पर तंंज कसते हुए जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि गधा तो एक बार बोलता है, लेकिन पीएम मोदी 24 घंटे बोलते रहते हैं. इसके साथ ही लालू यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इनलोगों ने कुछ गड़बड़ खिला-पिला कर बीमार कर दिया है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
लालू यादव आगे कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के ट्रम्प हैं. अमेरिका के ट्रम्प और भारत के मोदी दोनाें जुड़वा भाई हैं. वहीं यूपी चुनाव पर बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है.
इसके परिणाम से देश की दिशा व दशा तय हो जायेगी. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि तेजस्वी अभी बच्चा है लेकिन आने वाला भविष्य इनका है.