गढ़वा: शौर्य चक्र से सम्मानित मेराल प्रखंड के अटौला गांव शहीद लाल आशिष तिवारी के षहीद दिवस पर सीआरपीएफ के 172 बटालियन के द्वारा गांव के उच्च विद्यालय में पुस्तकालय का उदघाटन बुधवार को किया गया। लाईब्रेरी का उदघाटन पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाष आर्य, डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर तथा स्मारक पट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए एसपी आलोक कुमार ने कहा कि षौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जवान से इस गांव की पहचान बनी है जिसे पुरा देष याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद आशिष तिवारी को सदियों तक गांव के लोगों के अतिरिक्त पुरा देश याद रखेगा। मौके पर बोलते हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाष आर्या ने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा इस उच्च विद्यालय को गोद ले लिया गया है। इसी के तहत षहीद दिवस पर इस विद्यालय में लाईब्रेरी की शुरूआत की जा रही है। एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि अटौला गांव षहीद आशिष के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है। इस अवसर पर पुस्तकालय में सीआरपीएफ के द्वारा 600 किताबें, तीन टेबुल, 20 कुर्सियां, एक अलमारी, तथा प्रथम कक्षा से लेकर 10 कक्षा तक के बच्चों के लिए दो – दो सेट पुस्तकें उपलब्ध करवायी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया हरिवंश तिवारी ने की। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Previous Articleगरीबों को खून के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा : उपायुक्त
Next Article दुष्कर्म के विरोध में सरकार का पुतला फूंका
Related Posts
Add A Comment