बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। सपा-कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लेते हुए माया ने कहा कि कांग्रेस अपने गलत नीति के कारण गायब हो रही है इस लिए उस पार्टी (सपा) से गठबंधन किया है जो बीजेपी के इशारे पर सरकार चला रही है।
तो वहीं सपा और बीजेपी की सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि आप को मालूम हो कि सपा के 5 साल और मोदी के 3 साल की सरकार में किसान, दलित और अन्य के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि बीएसपी का बेदागी चेहरा है जबकि बीजेपी के पास सीएम का कोई चेहरा ही नहीं है।
रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा..
- सपा-कांग्रेस-बीजेपी को वोट न दें
- बीएसपी यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी
- सरकार बनाने में लोग मदद करें
- बीजेपी और सपा सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है
- सपा सरकार में जंगलराज और अपराधियों का बोलबाला
- सपा सरकार में असुरक्षा और आतंक का माहौल
- सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट न देकर बीएसपी को वोट करें
- सपा सरकार ने जनका का करोड़ो रुपया उड़ा दिया
- कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हुई
- मोदी का नोटबंदी का फैसला अति पीड़ादायक
- नोटबंदी से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए
- बीजेपी ने अपना काला धान पहले ही ठिकाने लगा दिया
- बजट में भी नहीं बतया कि कितना काला धन आया
- बजट भी हवा हवाई और खोखला साबित होने वाला है