नयी दिल्ली : अमेरिका ने आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अर्जी दी है. वहीं, चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान के इस आतंकवादी मसूद अजहर को प्रतिबंंधित करने की विश्व बिरादरी के प्रयास में रोड़ा अटकाने की कोशिश की है और विरोध जताया है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश चीफ को बैन करने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए पाकिस्तान को एक प्रकार से मदद करने का प्रयास किया है.

पिछले साल जब भारत ने आतंकवादी अजहर को प्रतिबंधित करने की मांग उठायी थी. उस समय लाये गये प्रस्ताव का चीन ने तकनीकी आधार का हवाला देेकर रोड़ा अटकाया था.

भारत का आरोप रहा है कि अजहर विभिन्न आतंकी गतिविधियों में संलग्न रहा है और उसने पिछले साल पठानकोट एयरबेस पर भी हमले की साजीश रची थी. उस पर अल कायदा से संबंद्ध होने के भी आरोप हैं.

आतंकी अजहर का संगठन जैश ए मोहम्मद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा प्रतिबंधित है, लेकिन उस पर प्रतिबंध नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि हमें यह जानकारी है कि चीन ने अमेरिका द्वारा लाये गये प्रस्ताव में रोड़ा अटकाया है. उन्होंने कहा है कि हमने इस मुद्दे को चीन सरकार के समक्ष उठाया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version