असगर नकी, सुल्तानपुर. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे ने 45 ट्रैक मैन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. वहीं 15 कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी चल रही है. रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से कर्मचारियों में हड़कम्प मचा है. कुछ दिन पूर्व कानपुर में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ट्रेक की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुए रेल महकमे के अधिकारियों ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दिया.
इस बीच सुल्तानपुर रेलवे उप मंडल में ऐसे 45 लापरवाह ट्रैक मैनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पाया गया कि करीब पांच दर्जन से ज्यादा रेलवे ट्रैक मैन पिछले काफी समय से बिना बताए ड्यूटी से गायब थे.
ड्यूटी से गायब चल रहे इन ट्रैक मैनों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा गया लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी इनमें से किसी भी ट्रैक मैन ने न तो कोई जवाब दिया और न ही ड्यूटी पर आए.
इस बावत रेलवे विभाग के सहायक मंडल अभियंता आर के सैनी ने बताया कि पहले 32 ट्रैक मैनों की सेवा समाप्त की गई और फिर कल 13 के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया. सहायक मंडल अभियंता के मुताबिक अभी 15 के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है.