अमेठी: यूपी के इस जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी गरिमा सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी निशाने पर रहे. ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए दो टूक कहा के राहुल को अमेठी में वोट मांगने का हक़ नहीं है. ईरानी ने कहा राहुल गांधी कहते हैं हमारी सरकार ने फूड पार्क छीन लिया.

उन्होंने मंच के माध्यम से राहुल गांधी से सवाल किया के वो बताए 2011 से उन्होंने फूड निर्माण के लिए कौन सा क़दम उठाया जबकि केंद्र में 4 साल उनकी सरकार रही. ईरानी ने कहा हद तो ये हो गई के जिस फूड प्रोजेक्ट का राहुल गांधी रोना रो रहे हैं उसको बिजली की सप्लाई तक नहीं दे सके.

ईरानी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अमेठी को अपने परिवार होने की बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला करते हैं राहुल बताए उन्होंने अमेठी के लिए क्या किया? अपनी सरकार के अमेठी के पक्ष में उठाए गए कदमो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा मोदी सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है.

हमारी सरकार से पहले इसी अमेठी में खाद के लिए किसान लाठी खाता था, उसे खाद नहीं मिलती थी. आज हमारी सरकार आई तो किसानों को इस समस्या से निजात दिलाते हुए गौरीगंज में सरकार ने खाद का रैक बनवा दिया, इससे किसान को अब लाइन नहीं लगाना पड़ती. केंद्रीय मंत्री अखिलेश सरकार के मंत्री और अमेठी से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति पर हमला करने से भी नहीं चूंकि. कहा कि कल का बीपीएल कार्ड धारक आज अरबों का मालिक बन बैठा है. उसने खनन में भारी लूट किया है, और लूटा गया ये पैसा आपका है. वहीं ईरानी ये कहने से नहीं चूंकि कि अब अमेठी गांधी परिवार के गर्व पर नहीं गरिमा और बीजेपी के गर्व पर जानी जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version