रांची: झारखंड मंत्रालय में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें बताया गया कि 16-17 फरवरी को होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में चार देश जापान, चेक रिपब्लिक, ट्यूनेसिया एवं मंगोलिया कंट्री पार्टनर हंै। इसमें लगभग 2500 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स के शामिल होने का अनुमान है। 12-15 केंद्रीय मंत्रियों एवं 40 से ज्यादा इंडस्ट्री लीडर के आने की संभावना है। अमेरिका, रूस, आॅस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन, अफगानिस्तान एवं यूएइ के इंटरनेशनल बिजनेस डेलिगेशन भी इसमें शामिल होंगे। बैठक के दौरान सभी मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रधान सचिव, सचिवगण, वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इन क्षेत्रों में निवेश की जरूरत
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सड़क एवं बिजली के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसमीशन लाइन इत्यादि में निवेश की आवश्यकता है। निवेश के लिए उद्यमियों/व्यापारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, सहयोग करें। आधारभूत संरचना एवं औद्योगिक विकास से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य से पलायन रुकेगा। मजबूरी में राज्य के बाहर काम कर रहे अपने बच्चों को हम वापस लायेंगे।
ये केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्रियों में अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, नीतीन गडकरी, एन सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे।
ये बिजनेस प्रतिनिधि होंगे शामिल
बिजनेस डेलिगेशन में प्रमुख रूप से कुमार मंगलम बिड़ला, रतन टाटा, शशि रूइया, प्रशांत रूइया, सुभाष चंद्रा, नवीन जिंदल, सज्जन जिंदल, गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल, सतीश पाई, अशीष दूबे, प्रतीक अग्रवाल समेत अन्य उद्योगपति शामिल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version