भातरीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसे जान माताओं और बहनों पर बुरी नजर रखने वाले लोगों के होश उड़ जाएंगे. उमा भारती ने कड़े लहजें में कहा है कि बलात्कारियों को तब तक पीटा जाय जबतक उनकी शारीर की चमड़ी पूरी तरह से उधड़ नहीं जाय.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के पास ‘मानवाधिकार’ नहीं हैं क्योंकि वे ‘मानव नहीं हैं’. एक अंग्रेजी दैनिक को लिखे पत्र के जरिय उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के साथ गलत करने वालो को ‘रत्ती भर भी रहम’ का एहसास नहीं है. इसीलिए अगर उन्हें मौका मिलेगा तो ऐसे लोगों को वो कड़ी से कड़ी सजा देंगे.